गाजा पीस प्लान कहां तक पहुंचा? जानिए ट्रंप का 3000 साल की तबाही वाला मैसेज

गाजा पीस प्लान के जरिए नोबेल प्राइज पाने की मंशा पाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कभी धमका रहे हैं तो कभी पुचकार रहे हैं. ट्रंप के पीस प्लान की घोषणा के तुरंत बाद इजरायल ने शनिवार को गाजा में बमबारी कर दी. अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 70 फ़िलिस्तीनी मारे गए. इनमें दो महीने से आठ साल की उम्र के सात बच्चे भी शामिल हैं. ये हमले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इजरायल से गाजा पर “तुरंत बमबारी रोकने” का आग्रह करने के बाद हुए. इजरायल के सैन्य अभियान के केंद्र में रहे गाजा शहर में सबसे ज़्यादा लोग हताहत हुए.ट्रंप ने मामला बिगड़ता देख तत्काल इजरायल को बमबारी रोकने को कहा और फिर हमास को धमकाते हुए कहा कि इजरायल ने बंधकों की रिहाई के लिए बमबारी अस्थायी रूप से रोक दी है. हालांकि, हमास को चेतावनी दी कि वह देरी न करे, वरना सब दांव पर लग जाएगा. ट्रंप ने कहा, “मैं इस बात की सराहना करता हूं कि इजरायल ने बंधकों की रिहाई और शांति समझौते को पूरा होने का मौका देने के लिए बमबारी अस्थायी रूप से रोक दी है. हमास को जल्दी कदम उठाना होगा, वरना सब दांव पर लग जाएगा. मैं देरी बर्दाश्त नहीं करूंगा, जैसा कि कई लोगों को लगता है कि होगा, या ऐसा कोई भी नतीजा बर्दाश्त नहीं करूंगा, जो गाजा पर फिर से खतरा पैदा करे. आइए इसे जल्दी से पूरा करें. सभी के साथ उचित व्यवहार किया जाएगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here