वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता क्षेत्र के न्यू टाउन इलाके में ईडी टीम ने बड़ी सफलता हासिल किया. इस टीम के द्वारा पिछले 10 दिनों से सोना व्यापारी आतिफ खान कई दिनों से अपना काला बाजारी का साम्राज्य पार्क स्ट्रीट एरिया के होटल लीन्ड से चला रहा था. ईडी की स्पेशल टीम ने उसके फोन को टैपिंग पर लगाया जिसमें यह पता चला कि 4/10/2025 की रात 12.30 पर वह डिलेवरी लेने वाला है | इस डिटेल के अनुसार यह पाया गया कि उसके दो ड्राइवर भी उसमें संलिप्त हैं और वो किसी अनजान महिला को डिलेवरी करने जा रहे थे |
ईडी टीम द्वारा उसकी भी तलाश जारी है. टीम ने मौजूदा स्थान पे पंहुच कर इन्हें धर-दबोचा, इन लोगों के चार पहिया वाहन से 10 करोड़ नगद और 5 किलो सोना ईडी टीम द्वारा छापेमारी में बरामद किया गया है | आगे की कार्रवाई ईडी टीम द्वारा जारी है…