उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. यह मुठभेड़ थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के देहरादून-अंबाला हाईवे पर हुई, जहां पुलिस ने बाइक लूटकर भाग रहे अपराधियों को घेर लिया. बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला. गोलीबारी में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश इमरान मारा गया.मुठभेड़ के दौरान थानाध्यक्ष गागलहेड़ी के हाथ में भी गोली लग गई, जबकि थानाध्यक्ष सरसावा की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली फंसने से उनकी जान बच गई. पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्टल, 18 खोखे, 10 जिंदा कारतूस और लूटी गई बाइक बरामद की है.