जाको राखे साइयां मार सके न कोय… ये कहावत उस समय सच साबित हुई, जब हिमाचल प्रदेश में एक पहाड़ी रास्ते से गुजर रही कार के ठीक आगे से एक विशालकाय चट्टानी पत्थर लुढ़कते हुए गुजर गया. कार के डैशकैम में लगे कैमरे में ये रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना कैद हो गई. ये घटना पिछले हफ्ते हिमाचल के किन्नौर में नाथपा पॉइंट पर हुई. वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि कच्चे पहाड़ी रास्ते से कुछ कार गुजर रही हैं. एक तरफ गहरी खाई है तो दूसरी तरफ पहाड़ है. हिचकोले खाते हुई कार आगे बढ़ती है, तभी ये हादसा हो जाता है. दिखता है कि एक बहुत ही बड़ा सा पत्थर पहाड़ के ऊपर से लुढ़कता हुआ आता है और कार के बोनट को कुचलते हुए नीचे खाई में गिर जाता है. अगर एक सेकंड की भी देरी हुई होती तो कार का कचूमर बनना तय था.










