चंडीगढ़ में आयोजित महापंचायत में वाल्मीकि समाज ने चंडीगढ़ प्रशासन और हरियाणा सरकार को 48 घंटे का समय दिया है. महापंचायत में सबसे पहले मांग की गई कि हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को 48 घंटे के भीतर उनके पद से हटाया जाए. समाज ने चेतावनी दी है कि यदि यह मांग पूरी नहीं होती है तो 48 घंटे बाद हरियाणा और चंडीगढ़ प्रशासन में कार्यरत वाल्मीकि समाज के कर्मचारी सरकारी कामकाज छोड़ देंगे.जातिगत प्रताड़ना बनी खुदकुशी की वजहमहापंचायत में लिए गए फैसलों का मेमोरेंडम चंडीगढ़ प्रशासन के माध्यम से चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को सौंपा जाएगा. भारतीय पुलिस सेवा के इस वरिष्ठ अधिकारी ने कथित तौर पर जातिगत प्रताड़ना के चलते आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में उनकी पत्नी इंसाफ की गुहार लगा रही है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आईपीएस पूरन कुमार की अमनीत कुमार को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले को लेकर परिवार को ढांढस बंधवाया और घटना की निंदा भी की.