पाकिस्तान पूरी तरह हिंसा की चपेट में आ चुका है. एक तरफ अफगानिस्तान से लगे बॉर्डर पर तालिबानी सेना के साथ पाकिस्तान की सेना हिंसक झड़प में उलझी है तो वहीं देश के अंदर एक के बाद एक हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. नया विरोध प्रदर्शन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) ने शुरू किया, जो एक कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी है. फिलिस्तीन के खिलाफ इजरायल के अत्याचार के खिलाफ शुरू इस विरोध प्रदर्शन ने पाकिस्तान के कई शहरों को हिंसा की आग में झोंक दिया है. फिलिस्तीन के हक में ऐसा विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ है कि पाकिस्तान की सेना और पुलिस पाकिस्तान के लोगों पर ही गोली चला रही है. ऐसे में एक सैनिक ने तो अपनी पहचान छिपाकर पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर के खिलाफ ही वीडियो जारी कर दिया है और पूछा है कि अपने ही लोगों पर गोली चलाकर कयामत के दिन आप क्या मुंह दिखाओगे.TLP ने इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन की कसम खा रखी है जबकि पाकिस्तान के तमाम शहरों की पुलिस उन्हें रोकने में जुटी है. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान रेंजर्स (पंजाब) और पांच जिलों की पुलिस की बड़ी टुकड़ियों सहित कानून प्रवर्तन एजेंसियों को रविवार की सुबह मुरीदके भेजा गया. यहां सबने मिलकर TLP के विरोध प्रदर्शन वाले कैंप को घेर लिया गया, जो बड़े पैमाने पर ऑपरेशन की तैयारी में हैं. उन्होंने पार्टी के समर्थकों द्वारा शहर से आगे बढ़ने के दो प्रयासों को भी विफल कर दिया. इस्लामाबाद मार्च को रोकने के लिए सड़कों पर ही खाइयां खोद दी गई हैं और रास्तों को सील कर दिया गया है.