केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने असम के बोंगाईगांव जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) की असिस्टेंट इंजीनियर जोशिता दास को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो वरिष्ठ अधिकारियों और एक आर्किटेक्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया है.CBI ने यह केस असम सरकार के अनुरोध (11 अगस्त 2025) और भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय के नोटिफिकेशन (7 अक्टूबर 2025) के बाद 13 अक्टूबर 2025 को दर्ज किया. पहले इसकी जांच बोंगाईगांव पुलिस स्टेशन कर रही थी, जिसे अब CBI को सौंप दिया गया है.आरोप है कि जोशिता दास पर उनके सीनियर अधिकारी और ठेकेदार लगातार अनुचित दबाव डाल रहे थे. बोंगाईगांव में निर्माणाधीन एक मिनी स्टेडियम प्रोजेक्ट से जुड़े बिल और एस्टीमेट गलत तरीके से पास करने के लिए उन पर जबरन दबाव बनाया जा रहा था. उन्हें कथित तौर पर धमकाया गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे परेशान होकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया.जिन तीन आरोपियों के खिलाफ CBI ने मामला दर्ज किया हैदिनेश मेधी शर्मा, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी, बोंगाईगांवअमिनुल इस्लाम, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी, बोंगाईगांवदेबजित शर्मा, आर्किटेक्ट, एस्थेटिक क्रिएशन्स, बोंगाईगांव