मुंबई में फर्जी दस्तावेजों पर रह रही बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर ‘गुरु मां’ गिरफ्तार, 200 से ज्यादा लोगों को भारत

मुंबई पुलिस ने एक बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर महिला को गिरफ्तार किया है, जो करीब 30 साल से फर्जी पहचान के सहारे भारत में रह रही थी. आरोपी का नाम बाबू अयान शेख उर्फ ‘ज्योति’ उर्फ ‘गुरु मां’ बताया जा रहा है. शिवाजी नगर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.सैकड़ों लोगों को भारत लाने का करती थी कामपुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि ‘गुरु मां’ सिर्फ खुद ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश से सैकड़ों लोगों को अवैध रूप से भारत लाने का काम भी करती थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि वह अब तक 200 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में घुसा चुकी है, और यह आंकड़ा और बढ़ सकता है.बताया जा रहा है कि ज्योति के करीब 300 से ज्यादा अनुयायी मुंबई के अलग-अलग इलाकों में फैले हुए हैं. उसने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाकर खुद को भारतीय नागरिक बताया था लेकिन जब हाल ही में पुलिस ने उसके दस्तावेजों की जांच की तो सब नकली निकले. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद बॉर्डर से भारत में दिलवाई जाती थी एंट्रीसूत्रों के मुताबिक, ये पूरा नेटवर्क पहले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद बॉर्डर से अवैध तरीके से लोगों को भारत में एंट्री दिलवाता था. इसके बाद कोलकाता में 4-5 दिन तक रोककर उनके लिए फर्जी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट और जन्म प्रमाणपत्र बनवाए जाते थे. फिर उन्हें मुंबई लाकर शिवाजी नगर इलाके में ठहराया जाता था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here