दिवाली और छठ पूजा की भीड़ को देखते हुए इस बार रेलवे बड़े इंतजाम करने में जुटी हुई है. इंतजामों का मुआयना खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव करने में जुटे हैं. शनिवार को उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का जायजा लिया था आज वह आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर जाकर वहां के इंतजाम को परखा. गौरतलब है कि त्योहारों के कारण घर जाने वालों की भारी भीड़ है.यात्रियों से खुद पूछा कैसी है व्यवस्थारेल मंत्री वैष्णव ने यात्रियों से खुद रेलवे स्टेशन की व्यवस्था के बारे में पूछा. उन्होंने एक यात्री को बुलाकर पूछा कि रेलवे की व्यवस्था कैसी है? यात्री ने फिर बताया कि पिछली बार से भी ज्यादा अच्छी व्यवस्था इस बार है. इसके बाद रेल मंत्री ने पूछा कि बाहर जो वेटिंग एरिया है वो सब ठीक है तो यात्री ने कहां हां, सब अच्छा है.कहां जा रहे होकेंद्रीय मंत्री ने यात्री से पूछा कि आप कहां जा रहे हो.. यात्री ने बताया कि गोरखपुर जा रहा हूं. इस मंत्री ने मुस्कुराते हुए अच्छा गोरखपुर जा रहे हो. फिर वैष्णव ने वहां खड़े दोनों यात्रियों से कहा कि आइए फोटो खिंचवाते हैं. फिर सामने खड़े एक शख्स ने मंत्री वैष्णव के साथ यात्रियों की तस्वीर भी उतारी.