यूपी के मेरठ में हाई स्पीड कार का कहर देख आपकी रूह कांप जाएगी. यहां फूड कंपनी के डिलीवरी बॉय को कई मीटर कार घसीटकर ले गई. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. कार चालक ने घायल को अस्पताल पहुंचाने की बजाय कार दौड़ा डाली. युवक दीपावली पर किए गए ऑर्डर की डिलीवरी लेकर जा रहा था. पुलिस आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दे रही है.मेरठ में टक्कर मारने के बाद बाइक घसीटते ले गया कारदरअसल मेरठ में एक हाई स्पीड कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी फिर रुकने के बदले उसे कई मीटर तक घसीटती ले गई. सब कुछ सेकेंडों का खेल था. बाइक कहीं और पड़ी थी और बाइक सवार कहीं और लोगों की भीड़ मौके पर दौड़ी तो घायल तड़प रहा था.स्विगी का डिलीवरी बॉय, दिवाली पर सामान डिलीवर करने जा रहा था युवक स्विगी का डिलीवरी बॉय साकिब है और लिसाड़ी गेट थाना इलाके के उंचा सद्दीक नगर का रहने वाला है. वो दीपावली पर फूड की डिलीवरी करने जा रहा था, लेकिन हापुड़ रोड पर इस्लामाबाद पुलिस चौके करीब पेट्रोल पंप के सामने कार सवार ने उसे हवा में उड़ा दिया.कार सवार इतनी स्पीड में था ब्रेक लगाने के बावजूद कार उसे हवा में उडाकर ले गई. कार चालक घायल साकिब को अस्पाल में भर्ती कराने के बजाय भाग निकला, लेकिन भीड़ में मौजूद एक शख्स ने कार का पीछा करते हुए वीडियो बना ली.