राजस्थान की राजधानी जयपुर में हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने दो अन्य कारों को जोरदार टक्कर मारी है. इन कारों में टक्कर मारने के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपी कार चालक की पहचान कर ली है. ऑडी कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी दूसरी गाड़ियों में टक्कर लगने के बाद उसका एयर बैग तक खुल गया. इस हादसे में जिस गाड़ी में ऑडी कार ने टक्कर मारी उसके परखच्चे उड़ गए हैं. घटना जयपुर के महाराणा प्रताप सर्किल पर हुई है. जानकारी के अनुसार जिस ऑडी कार ने दूसरी गाड़ियों में टक्कर मारी है वो हरियाणा नंबर प्लेट की है. बताया जा रहा है कि ये कार राजस्थान के पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा का नाबालिग बेटा चला रहा था. आरोपी चालक की पहचान युवराज के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार घटना के समय युवराज के साथ-साथ उसके दो अन्य दोस्त भी कार में मौजूद थे. पुलिस ने इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी हैआरोपी की तलाश में जुटी पुलिस घटना के बाद से जयपुर पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं. पुलिस इस बात की भी जांच करने में जुटी है जिस समय ये हादसा हुआ उस समय ऑडी कार की स्पीड कितनी थी.