बिहार का सबसे अमीर ‘बाहुबली’ कौन? पत्नी-बच्चों को लड़ा रहे चुनाव, एक की बेटी लंदन से लाई डिग्री

.

मोकामा की हाई-प्रोफाइल सीट पर अनंत सिंह को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की वीणा देवी (सूरजभान सिंह की पत्नी) से सीधी चुनौती मिल रही है, जो खुद करोड़ों की मालकिन हैं. वीणा देवी ने अपने हलफनामे में खुलासा किया है कि उनके पास पटना के डाकबंगला चौक पर ₹6.95 करोड़ मूल्य के दो फ्लैट हैं. इसके अलावा, सोने के प्रति उनके शौक के चलते उनके पास डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का सोना भी है, जो उनकी कुल संपत्ति को ₹7 करोड़ के आंकड़े से काफी ऊपर ले जाता है. ये दोनों उम्मीदवार इस बात का प्रमाण हैं कि बिहार में बाहुबल के साथ-साथ धनबल की भूमिका भी कितनी निर्णायक है.सुनील पांडे के बेटे की संपत्तिइन अरबपतियों और करोड़पतियों के बीच बाहुबली विरासत के युवा वारिस भी अपनी धाक जमा रहे हैं. तरारी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बाहुबली नेता सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राज के पास संयुक्त रूप से ₹4 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. विशाल प्रशांत के पास जहां ₹2.20 करोड़ की अचल संपत्ति है, वहीं उनकी पत्नी ऐश्वर्या राज के पास लगभग तीन किलो सोना और हीरे शामिल हैं, जो उन्हें बिहार के अमीर वारिसों में से एक बनाता है.बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल बन चुका है, और इस बार मैदान में उतरने वाले ‘बाहुबली’ नेताओं की संपत्ति के चर्चे खूब हैं. जनता जानना चाहती है कि जिस नेता को वह वोट देने जा रही है, उसकी अपनी तिजोरी कितनी भरी हुई है.अनंत सिंह सबसे अमीरसबसे अमीर उम्मीदवारों की सूची में अव्वल स्थान मोकामा से जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह और उनकी पत्नी नीलम देवी का है, जिनकी संयुक्त संपत्ति ₹100 करोड़ से अधिक है. बाहुबली छवि वाले अनंत सिंह के पास जहां ₹37.88 करोड़ की संपत्ति है, वहीं उनकी पत्नी नीलम देवी ₹62.72 करोड़ की चल और अचल संपत्ति के साथ उनसे कहीं अधिक अमीर हैं. उनकी संपत्ति में ₹3.23 करोड़ की तीन लक्जरी एसयूवी, लाखों के सोने के जेवरात और ₹49.65 करोड़ की विशाल अचल संपत्ति शामिल है, जो उन्हें बिहार के सबसे धनी राजनीतिक घरानों में से एक बनाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here