हमें उपदेश दिया जाता है और खुद…रूबियो से मुलाकात, फिर जयशंकर ने ट्रंप पर मारा ताना

सोमवार को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से मुलाकात की. इस मुलाकात के कुछ ही घंटों बाद जयशंकर ने ट्रंप प्रशासन पर तंज कसा. जयशंकर ने कहा कि एनर्जी ट्रेड ‘तेजी से सीमित’ होता जा रहा है. जयशंकर ने कहा कि ‘सिद्धांतों को अपनी पसंद के मुताबिक लागू किया जाता है’. आपको बता दें कि जयशंकर आसियान सम्‍मेलन के लिए मलेशिया गए हैं. जयशंकर और रूबियो की मीटिंग हाल ही में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तरफ से दी गई नई टैरिफ धमकी के बाद हुई है. एनर्जी ट्रेड हो रहा सीमित विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘एनर्जी ट्रेड तेजी से सीमित हो रहा है जिससे बाजार में असंतुलन पैदा हो रहा है. सिद्धांतों को अपनी पसंद से लागू किया जा रहा है और जो बातें सिखाई जाती हैं वो खुद भी अपनाई जाएं, ऐसा शायद जरूरी नहीं है.’ आसियान सम्मेलन में जयशंकर की यह टिप्पणी अमेरिका की तरफ से भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ से जुड़ी थी. अमेरिका ने अतिरिक्‍त टैरिफ रूस से तेल खरीदने के चलते भारत पर थोपा है. यह टैरिफ पहले से ही 25 प्रतिशत वस्तुओं पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ के अतिरिक्त है. गौरतलब है कि अमेरिका ने यूरोप और चीन पर ऐसे टैरिफ नहीं लगाए हैं जबकि वो भी रूस से ऊर्जा खरीद रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here