लश्कर के आतंक की कोचिंग..महिलाओं का किया जाएगा ब्रेनवॉश, हाफिज की बहनें पढ़ाएंगी जिहाद का पाठ

भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा से जुड़े धार्मिक नेटवर्क ने पाकिस्‍तान में महिलाओं के लिए ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है. सूत्रों के मुताबिक, ‘अल्फियातुल जिहाद फी सबीलिल्लाह’ नाम से शुरू किए गए ऑनलाइन कोर्स के जरिए महिला ब्रिगेड का ब्रेनवॉश किया जा रहा है. साथ ही क्लास का संचालन हजरत मौलाना मोहम्मद यानी हाफिज सईद के मार्गदर्शन में बताया जा रहा है और उसकी बहनें महिलाओं को जिहाद का पाठ पढ़ाएंगी. हाफिज सईद लश्‍कर-ए-तैयबा का संस्‍थापक है और भारत में कई आतंकी हमलों के लिए जिम्‍मेदार है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, धार्मिक नेटवर्क की आड़ में जिहादी पढ़ाई का कोचिंग सेंटर सामने आया है. पाकिस्तान के कई शहरों में जिहादी पढ़ाई के ये कोचिंग सेंटर खोले गए हैं. इसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं.उन्‍होंने बताया कि रिपोर्ट में कार्यक्रम की शुरुआत 25 अक्‍टूबर 2025 से बताई गई है. आयोजक पोस्टर के जरिए दावा कर रहे हैं कि कोर्स में ‘अल्लाह के रास्ते में जिहाद’ से जुड़ी 1000 हदीसों की व्याख्या कराई जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here