पावर प्ले’ के मंच से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की आरएसएस को बैन करने की मांग को सिरे से खारिज करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. शाह ने खरगे की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी यह मांग कभी पूरी नहीं होगी और जनता इसका जवाब बिहार चुनाव में देगी. शाह ने आरएसएस के योगदान को बताते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है. शाह ने कहा कि आरएसएस राष्ट्रभक्त संगठन है, जिसने करोड़ों युवाओं को देश सेवा की प्रेरणा दी है. मल्लिकार्जुन खरगे के आरएसएस को बैन करने की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर शाह ने कहा, “उन्होंने कोई कारण नहीं दिया है. हम सब जानते हैं कि आरएसएस ऐसी संस्था है, जिसने मुझ जैसे देश के करोड़ों युवाओं को देश बनाने के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया है. देशभक्ति और अनुशासन के संस्कार दिए हैं.










