फरवरी 2020 में दिल्ली के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हुए सांप्रदायिक दंगों के मामले में आरोपी उमर खालिद को लेकर कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उमर खालिद को “बेकसूर” बताया और उसकी तुरंत रिहाई की मांग की. दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने लिखा कि उमर खालिद एक पीएचडी स्कॉलर हैं, बेहद पढ़े-लिखे और संवेदनशील व्यक्ति हैं, और उनके खिलाफ कोई आरोप अब तक साबित नहीं हुआ है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सिद्धांत का हवाला देते हुए कहा कि “बेल एक अधिकार है, जेल अपवाद”, लेकिन उमर के मामले में ये बात लागू नहीं हो रही.दिग्विजय सिंह को बीजेपी नेता का जवाबदिग्विजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में अदालतें सुनवाई की तारीखें लगातार टाल रही हैं और उमर पिछले साढ़े पांच साल से जेल में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की वजह से न्याय मिलने में देरी हो रही है. दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह का व्यवहार अब किसी “पाकिस्तानी और विदेशी” जैसा लगने लगा है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखते हैं और उन्हें “जी” कहकर संबोधित करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस से अपील की कि दिग्विजय सिंह को पार्टी से दूर रखें, वरना वह कांग्रेस को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं.










