भारत और अमरीका ने रक्षा सहयोग मज़बूत करने के लिए एक दस वर्षीय समझौता किया है. ये समझौता पिछले शुक्रवार कियो किया गया है. कुआलालंपुर में 12वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी सेक्रेट्री ऑफ वॉर पीट हेगसेथ ने इस पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद अब दोनों देशों ने अपने रक्षा फ्रेमवर्क पर काम भी शुरू कर दिया है. अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमान मुख्यालय, होनोलूलू में दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग समूह की 22वीं बैठक हुई. जिसमें रक्षा सहयोग को अमलीजामा पहनाने पर बातचीत हुई.बैठक में भारत के चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित और अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमान के डिप्टी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जोशुआ एम.रड शामिल हुए. अमेरिकी इंडो पैसिफिक कमान ने एक बयान जारी कर बताया कि दोनों देशों ने रक्षा तकनीकों का विकास कर हथियारों के सह-उत्पादन पर चर्चा की. बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में क्षेत्रीय सुरक्षा समन्वय बढ़ाने पर भी चर्चा हुई. साझा सैन्य प्रशिक्षण, रक्षा क्षेत्र में रसद संबंधी सहयोग, साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमता और सैन्य दवाओं के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी बात हुई है.










