फरीदाबाद टेटर मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट मामले में अल फलाह यूनिवर्सिटी जांच के घेरे में है. इस बीच यहां एक ऐसा प्रोफेसर काम करते पाया गया है, जिसको आतंकी संगठनों के साथ कथित संबंधों को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बर्खास्त किया था. इस प्रोफेसर का नाम डॉ. निसार-उल-हसन है. साल 2023 में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उसको बर्खास्त कर दिया था. निसार अल फलाह यूनिवर्सिटी के मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर के तौर पर काम करते पाया गया है.अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ रहे दिल्ली ब्लास्ट के तारइस यूनिवर्सिटी के तार 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए विस्फोट से जुड़ रहे हैं. यहां काम करने वाली डॉ. शाहीन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके बाद 6 और डॉक्टर्स भी हिरासत में लिए गए हैं. बता दें कि दिल्ली में सोमवार को हुए धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई थी और करीब दो दर्जन लोग घायल हुए थे.










