तेजस्वी यादव की RJD को पीछे छोड़ BJP बनेगी सबसे बड़ी पार्टी

बिहार विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी इसका इंतजार हर किसी को है. वोट भले ही 14 नवंबर को खुलेंगे लेकिन एग्जिट पोल्स सामने आ गए हैं. तमाम एग्जिट पोल्स ने एनडीए और महागठबंधन समेत अन्य दलों के लिए अलग-अलग सीटें मिलने का अनुमान जताया है. लेकिन एक बात सभी में कॉमन है, वह है एनडीए की बंपर जीत. हर एक एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. एग्ज़िट पोल अगर सही साबित होते हैं तो यह चुनाव बीजेपी के लिए कम से कम एक बड़ा बदलाव ला सकता है.एग्ज़िट पोल के मुताबिक, बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है, जिससे NDA में बड़े भाई के तौर पर उसकी स्थिति और मज़बूत हो जाएगी. एग्ज़िट पोल के मुताबिक, बीजेपी 67 से 70 सीटें जीतेगी, जो 2020 में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी आरजेडी की 56-69 सीटों की उम्मीद से कहीं ज्यादा है.हालांकि यह आरजेडी की पिछली बार तय की गई 75 सीटों से काफ़ी कम है. लेकिन यह निश्चित तौर पर नीतीश कुमार की जेडीयू की 58 से 71 सीटों की उम्मीद से ज़्यादा होगी. बीजेपी का औसत स्कोर 69 सीटें और जेडयू का 62 सीटें है. वहीं आरजेडी को 63 सीटें मिल सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here