बिहार में फिर जातीय हवा… NDA को सवर्ण-OBC का सहारा, यादव-मुस्लिम MGB के साथ, ताजा एग्जिट पोल से समझें

बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. अब सभी को इंतजार है 14 नवंबर को आने वाले नतीजों का. सर्वे की मानें तो इस विधानसभा चुनाव में वोटर्स का झुकाव एक बार फिर जाति और धार्मिक आधार पर गहराई से ध्रुवीकृत दिख रहा है. Votevibe’s के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी-जेडीयू गठबंधन (NDA) और महागठबंधन (MGB) दोनों के वोट बैंक अपने-अपने सामाजिक समूहों में लगभग तय हो चुके हैं.NDA को सवर्ण और ओबीसी का मजबूत साथसर्वे के आंकड़े बताते हैं कि NDA को सामान्य वर्ग यानी सवर्ण मतदाताओं का करीब 64% समर्थन मिल रहा है.इसके अलावा एससी-एसटी समुदाय से 59.8% लोग NDA के समर्थन में हैं, जबकि ओबीसी और ईबीसी में भी 57.5% वोट शेयर NDA के पक्ष में जाता दिख रहा है.तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को दो पारंपरिक समूहों में जबरदस्त बढ़त मिली है. मुस्लिम मतदाता लगभग 79.1% के साथ महागठबंधन के साथ हैं, जबकि यादव समुदाय के 74.5% लोग महागठबंधन पर भरोसा जता रहे हैं. यह जातिवर्ग गठबंधन का कोर वोट बैंक बना हुआ है, जो कई सीटों पर निर्णायक साबित हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here