कोलकाता में SIR से घबराई महिला ने खुद को लगाई आग, हुई दर्दनाक मौत

पश्चिम बंगाल से SIR के बीच एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कोलकाता के दक्षिणी कुदघाट इलाके में एसआईआर को लेकर घबराहट में कथित तौर पर खुद को आग लगा ली. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान 67 साल की जमुना मंडल के रूप में हुई है. यहां वह अपने परिवार के साथ रह रहती थी. परिवार का दावा है कि एसआईआर प्रक्रिया शुरू होते ही वह बहुत ज्यादा चिंता में थी और यह खौफनाक कदम उठा लिया.पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि जमुना को उसका गणना फॉर्म नहीं मिला था, जिसकी वजह से वह परेशान थी. वह दक्षिण कोलकाता के वार्ड 114 के ढलाई ब्रिज और न्यू पुटियारी उदयाचल इलाके में लंबे समय से रह रही थी. उसने कथित तौर पर अपने घर में खुद को आग लगा ली.गंभीर रूप से झुलसी महिला की मौतबुजुर्ग महिला को गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस उसकी मौत की परिस्थितियों की भी जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here