भारत की एजेंसियों को मिली बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. गैंगस्टर बिश्नोई के भाई और गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. कुख्यात गैंग्स्टर अनमोल बिश्नोई को डिपोर्ट कर भारत लाया जा रहा है, ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. दो सौ लोगों को US से डिपोर्ट किया गया है, उनमें अनमोल बिश्नोई और पंजाब के दो अन्य वाॉन्टेड भी शामिल हैं. बाकी 197 इनलीगलत इमिग्रेंट्स शामिल हैं. 19 नवंबर को सुबह 10 बजे इन लोगों को ला रही फ्लाइट IGI एयरपोर्ट पहुंचेगी . विमान US से उड़ चुका है.लॉरेस बिश्नोई के भाई अनमोल का डिपोर्ट होना इंटरनेशनल लेवल पर गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. अनमोल बिश्नोई सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटनाओं का मास्टरमाइंड है. उसे 19 नवंबर तक भारत लाए जाने की उम्मीद है.










