नक्सली कमांडर हिडमा के मारे जाने से एंट्री नक्सली ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है. वहीं, आंध्र प्रदेश पुलिस ने प्रतिबंधित CPI (माओवादी) के सेंट्रल कमेटी मेंबर देवजी गिरफ्तारी खबर है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है. खबर के मुताबिक, देवजी करीब 6 करोड़ का इनाम है. बताया जा रहा है कि देवजी के साथ उसकी कोर टीम के 9 अन्य सदस्य भी पकड़े गए है. इसके अलावा कृष्णा जिले में अलग चल रहे ऑपरेशन में 22 माओवादी कैडर भी हिरासत में लिए गए हैं. इसके साथ पकड़े गए नक्सलियों की संख्या 31 हो गई है.सभी गिरफ्तारियां कृष्णा जिले के पेनमलुरु पुलिस स्टेशन क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुईं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह पूरा नेटवर्क छत्तीसगढ़ के कुख्यात माओवादी कमांडर माडवी हिडमा के साथ सीधा संपर्क रखता था. हिडमा बस्तर में कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है.










