कानपुर में बम की खबर से हड़कंप, कैंट इलाके में रखे संदिग्ध बॉक्स में जो निकला वह चौंका देगा

दिल्ली ब्लास्ट के सदमे से देश अब तक बाहर नहीं निकल पाया है कि अब उत्तर प्रदेश के कानपुर के कैंट थाना क्षेत्र में बम की खबर से हड़कंप मच गया. कैंट पोस्ट ऑफिस के पास एक संदिग्ध बॉक्स मिलने की सूचना ने पूरे प्रशासन में हड़कंप मचा दिया. बॉक्स में बम होने के डर से तत्काल मौके पर एसीपी कैंट आकांक्षा पाण्डेय के साथ भारी पुलिस बल, आर्मी, बम निरोधक दस्ता (BDS) और एलआईयू की टीम पहुंच गई.गुरुवार शाम करीब 6 बजे मिली इस सूचना पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेरकर जांच शुरू की. मौके पर मिले संदिग्ध बॉक्स को बम निरोधक दस्ते ने सावधानी के साथ खोला. तनावपूर्ण पलों के बाद, जब बॉक्स के अंदर से केवल कागज़, एक पावर बैंक और एक बैट्री मिली, तब मौके पर मौजूद सभी टीमों ने राहत की सांस ली. बॉक्स से किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here