अमेरिका से भारत आते ही एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया. फिर उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे 11 दिनों की रिमांड में भेज दिया गया है. NIA का कहना है कि अनमोल बिश्नोई क्रिमिनल-टेरर सिंडिकेट का हिस्सा है. वह देश-विदेश में बैठकर आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे जुटाता था, युवाओं की भर्ती करता था, बड़े लोगों की टारगेट किलिंग की साजिश रचता था और सोशल मीडिया पर इन वारदातों का प्रचार करके आतंक फैलाता था. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला, एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी की हत्या के साथ-साथ सलमान खान के घर फायरिंग के मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम शामिल है. अनमोल के वकील ने रिमांड की मांग का किया विरोधअनमोल बिश्नोई से अब उसकी क्राइम कुंडली और लिंक के बारे में पूछताछ होगी. इस बीच बुधवार को अनमोल बिश्नोई की ओर से कोर्ट में पैरवी कर रही वकील रजनी ने उसके रिमांड का विरोध किया. रजनी ने कहा- पूछताछ की कोई जरूरत नहीं है. सब रिकॉर्ड में है. NIA के पास पहले से सारे सबूत मौजूद हैं. पुलिस रिमांड की जरूरत नहीं है.










