उत्तर प्रदेश के कानपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. किसी ने नवजात को कूड़े के ढेर में फेंक दिया. आवारा कुत्तों ने उसे इतनी बुरी तरह से नोंचा कि उसका सिर और हाथ गायब हो गए. इससे भी ज्यादा रोंगटे खड़े करने वाली बात यह है कि आवारा कुत्ता बच्चे के धड़ को मुंह में दबाकर पार्क में घूम रहा था. दिल दहला देने वाला यह मामला हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के बसंत विहार इलाके का है. इलाके में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक आवारा कुत्ता मुंह में नवजात बच्चे के क्षत-विक्षत शव दबाकर घूम रहा था. यह नजारा देख पार्क में टहल रहे लोग सन्न रह गए. कुत्ते के भाग जाने के बाद मौके पर कुछ ऐसा मिला जिसने न सिर्फ मामले को एक नया मोड़ दिया, बल्कि इसके पीछे किसी अस्पताल या नर्सिंग होम के कनेक्शन की तरफ भी इशारा कियास्थानीय निवासी अर्पित त्रिवेदी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब वह धूप सेक रहे थे. तभी उन्होंने एक स्ट्रीट डॉग को कपड़े में लिपटी कोई चीज लेकर फ्रेंड्स पार्क की ओर भागते देखा. शक होने पर जब उन्होंने कुत्ते का पीछा किया तो वह पार्क में शव रखकर भाग गया. क्षेत्रीय निवासियों के साथ जब कपड़ा हटाकर देखा गया, तो सब का कलेजा कांप उठा. वहां एक नवजात बच्चे का क्षत-विक्षत धड़ पड़ा था.बच्चे का सिर और हाथ गायब थेअर्पित ने बताया कि बच्चे का सिर और दोनों हाथ गायब थे. केवल छाती से नीचे का हिस्सा ही बचा था, जो कि कुत्ते ने बुरी तरह नोंच दिया था. बच्चे की नाल देखकर ऐसा लगा कि वह महज 24 से 36 घंटे पहले ही पैदा हुआ होगा. इस मामले में सबसे अहम सुराग बच्चे के हाथ का एक पंजा बना, जो मौके पर पड़ा मिला. इस पंजे पर वीगो लगा हुआ था. इससे ये तो साफ है कि बच्चे का जन्म किसी हॉस्पिटल या नर्सिंगहोम में हुआ होगा.










