1000 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, 700 अपराधी गिरफ्तार… 48 घंटे चला दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन ‘साइबर हॉक’

दिल्‍ली पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ अपना शिकंजा कसा है. साइबर अपराधियों के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस ने एक बड़ी और मैराथन कार्रवाई की है. ऑपरेशन ‘Cyber Hawk’ में 48 घंटे तक दिल्‍ली पुलिस ने कार्रवाई की और 700 से ज्‍यादा साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही पुलिस ने 1,000 करोड़ रुपए के ठगी के नेटवर्क को उजागर करने में भी बड़ी कामयाबी हासिल की है. दिल्‍ली पुलिस ने 48 घंटे तक मेगा ऑपरेशन ‘Cyber Hawk’ चलाया. इस ऑपरेशन को जबरदस्‍त सफलता मिली है. जिला पुलिस यूनिट्स और IFSO (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस) की टीम ने साइबर अपराधियों के खिलाफ संयुक्त छापेमारी को अंजाम दिया.दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, 700 से अधिक साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही 1000 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क को बेनकाब किया गया है. पुलिस ने बताया कि यह देशभर में फैले फ्रॉड कॉल सेंटर्स और डिजिटल स्कैम मॉड्यूल पर कड़ा प्रहार है. साइबर अपराधियों से की गई ये बरामदगी ऑपरेशन ‘Cyber Hawk’ के दौरान साइबर अपराधियों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप, सिम कार्ड, सर्वर और डिजिटल रिकॉर्ड की बरामदगी की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here