बिहार के बाद उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बंगाल में टएमसी भी SIR के खिलाफ हैं. पिछले दिनों ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख इसे बंद करने की मांग उठाई थी. अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चिट्टी लिखी है. इस चिट्ठी में अखिलेश की पार्टी ने चुनाव आयोग से इस प्रक्रिया को तीन महीने तक आगे बढ़ाने की मांग की है.समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने SIR प्रक्रिया को 3 महीने और बढ़ाने की मांग की है. घोसी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा जनपद मऊ की विभिन्न विधान सभाओं में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित एवं एकत्रित करना सुनिश्चित कराया जाये. रूदौली विधान सभा में एक दर्ज से अधिक पोलिंग स्टेशनों पर 2003 की मतदाता की सूची अपलोड करने व लखनऊ की पूर्वी विधानसभा के पोलिंग स्टेशन संख्या 130 व 131 पर 2003 की मतदाता सूची अपलोड करने और लापता 1100 मतदाताओं को तलाश कर पोलिंग स्टेशन पर उपलब्ध कराया जाये, जिससे कि पारदर्शी S.I.R प्रक्रिया पूरी हो सके.










