मुंबई को मिला दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट! पैसेंजर ट्रायल हुआ सफल, 25 दिसंबर से उड़ानें शुरू

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIA) संचालन की दिशा में एक बड़ा कदम आगे बढ़ चुका है. एयरपोर्ट प्रशासन ने 29 और 30 नवंबर को पहली बार किया गया Passenger Simulation Test सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.25 दिसंबर से एयरपोर्ट पर नियमित उड़ानें शुरू होने जा रही हैं, ऐसे में यह परीक्षण बेहद अहम माना जा रहा है.NMIA के अनुसार, सैकड़ों स्वयंसेवकों को यात्री बनाकर पूरे एयरपोर्ट संचालन की रिहर्सल की गई. इसमें चेक-इन, सुरक्षा जांच, बोर्डिंग प्रक्रिया से लेकर बैगेज क्लेम तक सभी चरणों की बारीकी से जांच की गई. इस ट्रायल में इंडिगो, अकासा और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी एयरलाइनों ने सहभाग किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here