गोवा क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स पर शिकंजा, कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी; इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

गोवा के मशहूर नाइट क्लब ‘Birch by Romeo Lane’ में आग लगने की घटना के बाद जांच एजेंसियों ने क्लब मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा पर शिकंजा कस दिया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों भाई ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है.फुकेट भागे लूथरा ब्रदर्स, पुलिस जांच में जुटीसूत्रों के मुताबिक, आग की घटना के बाद 7 दिसंबर को लूथरा ब्रदर्स फ्लाइट पकड़कर फुकेट रवाना हो गए। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उनकी फरारी में किसने मदद की.अजय गुप्ता गिरफ्तार, इंटरपोल का नोटिस जारीइस बीच, लूथरा ब्रदर्स के पार्टनर अजय गुप्ता को बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी था. गिरफ्तारी से पहले गुप्ता एक अस्पताल में भर्ती हुआ था, लेकिन पुलिस ने उसे वहीं से हिरासत में ले लिया.गोवा पुलिस ने पुष्टि की है कि अजय गुप्ता को दिल्ली में पकड़ा गया. वहीं, लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार, यह नोटिस घटना के सिर्फ दो दिन के भीतर जारी हुआ, जो आमतौर पर एक हफ्ते या उससे ज्यादा समय लेता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here