देश भर में तेज रफ्तार का कहर हर दिन कुछ लोगों की जान ले लेता है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से दौड़ते एक कैंटर ने ट्रक को टक्कर मार दी. इस हादसे में कैंटर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. अब इस भीषण सड़क हादसे का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. कुछ युवकों ने एक्सप्रेस-वे पर तेजी से दौड़ते कैंटर को अपने कैमरे में कैद किया, जो बाद में एक ट्रक से टकरा गया. अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके से दर्दनाक हादसे का वीडियो सामने आया है. आगरा–नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 43 के पास रविवार देर रात तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित हो गया और उसने अपने आगे चल रहे एक ट्रक को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंटर के केबिन के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई.कार सवार युवकों ने बनाया वीडियोहादसे के वक्त कैंटर के पीछे चल रही कार में सवार युवकों ने पूरी घटना का लाइव वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में टक्कर की तेज आवाज और हादसे के बाद का भयावह मंजर साफ देखा जा सकता है.
Home उत्तर प्रदेश अलीगढ़ कैंटर-ट्रक एक्सीडेंट: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे का लाइव वीडियो आया...










