मैडम, आपके सरकारी वाहन का पीयूसी एक्सपायर है… RTO ने सुना और काट दिया अपनी ही गाड़ी का चालान

कानून सबके लिए बराबर है. हम सभी ने ऐसा कभी न कभी जरूर सुना होगा, लेकिन हिमाचल प्रदेश की एक अधिकारी ने इसे हकीकत में बदलकर एक मिसाल पेश की है. सिरमौर की क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चंदेल ने अपने ही सरकारी वाहन का चालान काट दिया. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब उन्‍होंने ऐसा किया है बल्कि वे नियम तोड़ने पर अपने ही परिवार के एक सदस्य की स्कूटी पर पहले भी जुर्माना लगाकर साफ संदेश दे चुकी हैं कि कानून सबके लिए समान है. जानकारी के अनुसार, यह मामला 20 दिसम्बर 2025 का है. आरटीओ सोना चंदेल उस दिन कालाअंब क्षेत्र में वाहनों की नियमित जांच पर निकली थीं. जांच के दौरान यह सामने आया कि बैरियर पर तैनात स्‍टाफ भी निजी वाहनों का उपयोग कर रहा था.कर्मचारी ने बताया- एक्‍सपायर है पीयूसी जांच के दौरान ही उन्होंने कर्मचारियों से वाहनों के दस्तावेजों को लेकर सवाल किया. सभी ने दस्तावेजों के सही होने की बात कही, लेकिन इसी बीच एक कर्मचारी ने हिम्मत जुटाकर धीमी आवाज में कह दिया कि मैडम, आपके सरकारी वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र (पीयूसी) एक्सपायर हो चुका है. यह सुन मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए.ऐसे मामलों में जहां आमतौर पर लोग मामले को नजरअंदाज कर देते हैं, वहीं आरटीओ ने बिना किसी संकोच के अपने ही सरकारी वाहन का 500 रुपए का चालान काट दिया. इतना ही नहीं मौके पर ही वाहन का वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र भी बनवाया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here