महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के बजाजनगर इलाके में गुरुवार को 3 बदमाशों ने सरेआम तलवारें लहराते हुए लोगों पर हमला कर दहशत फैला दी. यह घटना पुरानी रंजिश और मामूली विवाद के चलते हुई. सूत्रों के अनुसार, मीनाताई ठाकरे मार्केट में एक मामूली बात पर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. इसके बाद आरोपियों ने तलवारों के साथ आतंक मचाना शुरू कर दिया.तलवार के हमले से बाल बाल बचा बाइक सवारबदमाशों ने महाराणा प्रताप चौक और बजाजनगर के रिहायशी इलाकों में नागरिकों पर तलवारों से वार किए और दुपहिया वाहनों की तोड़फोड़ की. एक दुपहिया सवार पर तलवार से हमला किया गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. हालांकि, हमले में कुछ नागरिकों के पीठ और शरीर पर चोटें आई हैं.हमलावर खुलेआम सड़कों पर तलवारें लेकर दौड़ते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं, जिससे इलाके में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया. पुलिस को देखते ही आरोपी अपनी बाइक और लकड़ी का डंडा छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है.










