यूपी के झांसी में पहली महिला ऑटो चालक की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मुख्य आरोपी को पुलिस ने आधी रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पैर में गोली लगी है और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने प्यार में मिले धोखे का बदला लेने के लिए महिला की हत्या की थी. उसने वारदात के लिए शादी की सालगिरह की रात को चुना.अनीता झांसी की पहली महिला ऑटो चालक थीं. उनका शव खून से लथपथ सड़क पर पड़ा मिला था और पास में उनका पलटा हुआ ऑटो भी था. पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर मुकेश झॉ, शिवम झॉ और मनोज झॉ के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी










