कोलंबिया के बोगोटा में एक चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में कोलंबिया के लोकप्रिय गायक और गीतकार येइसन जिमेनेज भी शामिल हैं. इसके बाद जिमेनेज को चाहने वालों में दुख की लहर फैल गई. विमान दुर्घटना में जिमेनेज की मौत ने उनके प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया है. सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है और प्रशंसक भावुक संदेश पोस्ट कर रहे हैं. यह विमान दुर्घटना कोलंबिया के बोयाका प्रांत में हुई.निजी विमान से यात्रा कर रहे थे जिमेनेजअधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में जिमेनेज और पायलट सहित कुल छह लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले अन्य चार लोग जिमेनेज की टीम के सदस्य थे.जिमेनेज ने बोयाका में प्रस्तुति दी और मारिनिला में अपने एक कार्यक्रम के सिलसिले में मेडेलिन एयरपोर्ट पर जाने के लिए एक निजी विमान से यात्रा कर रहे थे.










