क्‍या ईरान की सड़कों पर खामेनेई के विरोध प्रदर्शन में शामिल भारतीय भी हुए गिरफ्तार? फेक्‍ट चेक

ईरान की सड़कों पर इस समय सैयद अली हुसैनी खामेनेई के नेतृत्व वाली इस्लामी सरकार के विरोध में जबरदस्‍त हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इन हिंसक प्रदर्शन में 538 लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में पूरी दुनिया की नजरें ईरान पर टिकी हुई हैं. ऐसी भी खबरें सुनने को मिलीं कि ईरान की सड़कों पर खामेनेई के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों में भारतीय भी शामिल हुए और इनमें से कुछ को हिरासत में लिया गया है. क्‍या वाकई ईरान में भारतीयों को हिरासत में लिया गया है? ईरान में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे इस्‍लामिक देश में बढ़ते तनाव से निपटने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, जिनमें सैन्य विकल्प भी शामिल हैं. ऐसी खबरें हैं कि तेहरान में देशव्यापी सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर की गई कार्रवाई में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं. वहीं दूसरी ओर, ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका तेहरान में सैयद अली हुसैनी खामेनेई के नेतृत्व वाली इस्लामी सरकार के खिलाफ देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की रक्षा के लिए बल का प्रयोग करता है, तो अमेरिकी सेना और इजरायल ‘हमारे टारगेट’ होंगे, जिसे गलत नहीं कहा जा सकता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here