अमेरिकी राजदूत ने ऐसा क्या कहा कि भारत का शेयर बाजार खुशी से उछल गया!

भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का कारोबारी सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा. दिन की शुरुआत लाल निशान में हुई थी, लेकिन अमेरिकी राजदूत के बयान के कारण अंत में हरे निशान में बंद हुआ.बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स ने कारोबारी दिन की शुरुआत 83,435.31 अंक पर की और 82,861.07 का न्यूनतम स्तर और 83,962.33 अंक का उच्चतम स्तर हुआ. अंत में 301.93 अंक या 0.36 प्रतिशत के उछाल के साथ 83,878.17 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मुख्य सूचकांक में भी कारोबारी दिन में उतार-चढ़ाव देखा गया. निफ्टी की शुरुआत 25,669.05 अंक पर हुई और इसने 25,473.40 अंक का न्यूनतम स्तर और 25,813.15 अंक उच्चतम स्तर छुआ. अंत में यह 106.95 अंक या 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,790.25 पर बंद हुआ.बाजार में तेजी भरने का काम मेटल शेयरों ने किया. निफ्टी मेटल 1.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी कमोडिटीज 1.32 प्रतिशत, निफ्टी पीएसई 0.86 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.65 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी 0.59 प्रतिशत और निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here