शहनाई बजने का था दिन, लेकिन उसी दिन उठी अर्थी… तिरुवनंतपुरम में शादी के दिन सड़क हादसे में युवक की मौत

तिरुवनंतपुरम में एक घर से शादी की शहनाई सुनाई देनी थी, लेकिन वहां अब मातम पसरा है. श्रीकार्यम इलाके में एक मोटरसाइकिल के रोडवेज की इलेक्ट्रिक बस से टकरा जाने के कारण 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जिस दिन हादसा हुआ, उसी दिन युवक की शादी होनी थी. अब इस घटना की बेहद चर्चा है. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान चेम्पाझंथी चेल्लमंगलम निवासी राजेश के रूप में हुई है. उसकी शादी सोमवार सुबह कट्टैकोनम की एक महिला से मंदिर में होनी थी.पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना रविवार देर रात करीब एक बजे पंगप्पारा मंगुझी में हुई, जब मोटरसाइकिल इलेक्ट्रिक बस से टकरा गई. यह बस कनियापुरम डिपो में चार्ज होने के बाद विकास भवन की ओर जा रही परिवार के लोग रिश्‍ते के खिलाफ थे: पुलिसश्रीकार्यम पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.पुलिस के मुताबिक, युगल के परिवार कथित तौर पर इस रिश्ते के खिलाफ थे, जिसके चलते दोनों ने मंदिर में विवाह करने और बाद में उसका पंजीकरण कराने का फैसला किया था. उन्होंने चंथाविला में एक मकान भी किराये पर लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here