पाकिस्तान के 8 पोस्ट, दो निगरानी कैमरों को किया तबाह, मिला वीर चक्र, जांबाज ने बताई उस दिन की कहानी

15 जनवरी 2026 को आर्मी डे के मौके पर भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों को याद करते हुए, हम लेकर आए हैं एक ऐसी कहानी जो गर्व से सीना चौड़ा कर देती है. Pahalgam आतंकी हमले (22 अप्रैल 2025, जिसमें 26 निर्दोष मारे गए) के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (मई 2025) के दौरान पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी कैंपों को तबाह किया. इसके बाद LoC पर भारी गोलाबारी हुई, जहां 4 डोगरा रेजिमेंट के नायब सूबेदार सतीश कुमार ने मोर्टार प्लाटून की कमान संभाली.उनकी असाधारण लीडरशिप, सटीक फायरिंग और अटूट साहस के लिए राष्ट्रपति ने उन्हें वीर चक्र (भारत का तीसरा सबसे बड़ा युद्धकालीन गैलेंट्री अवॉर्ड) से सम्मानित किया.

नायब सूबेदार सतीश कुमार: बहुत खुशी और गर्व हुआ. ये सम्मान मेरा नहीं, बल्कि पूरी यूनिट और उन साथियों का है जिन्होंने देश के लिए सब कुछ न्योछावर किया. हमारी टीम ने दुश्मन के कई टारगेट बर्बाद किए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here