नोएडा में एक दर्दनाक हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत हो गई. युवराज की कार एक निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में गिर गई. आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, वे मौके पर भी पहुंचे लेकिन सारी कोशिशें धरी रह गई और युवराज की जान चली गई. हालांकि इस दुर्घटना में एक फ्लिपकार्ट डिलीवरी एजेंट की बहादुरी सामने आई है, जिसने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए युवराज को बचाने की भरसक कोशिश की.
घटना के मुताबिक, युवराज मेहता की कार रात करीब 12 बजे घने कोहरे के कारण नोएडा के सेक्टर 150 के पास बने एक निर्माणाधीन बेसमेंट में गिर जाती है. इस दौरान युवराज ने तुरंत अपने पिता को फोन किया और उन्हें अपनी लोकेशन भेजी. उनके पिता मौके पर पहुंचे और उन्होंने फायर ब्रिग्रेड और पुलिस को भी मौके पर बुलाया. इस दौरान फ्लिपकार्ट में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करने वाले मोनिंदर भी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड के अधिकारियों में बेसमेंट में उतरने की इच्छाशक्ति ही नहीं दिखी.










