महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की विमान दुर्घटना में मौत के बाद देशभर में शोक की लहर है. इसी बीच उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि आज महाराष्ट्र पर मानो दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. उन्होंने कहा कि सुबह वे मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ बारामती जाकर लौटे, जहां परिवार से मुलाकात भी हुई. अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि अजीत दादा नहीं रहे.मुझे अभी भी विश्वास नहीं…एकनाथ शिंदे ने मराठी में कहा कि हजारों‑लाखों लोग आज उनके परिवार के साथ खड़े हैं. हर किसी के चेहरे पर इस गहरे दुख की छाप दिखाई दे रही है. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि अजीत दादा हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अजित पवार हमेशा स्पष्टवादिता, समय की पाबंदी और तुरंत काम निपटाने के स्वभाव के लिए जाने जाते थे. सुबह 6 बजे भी वे लोगों से मिलते थे.










