पुआल के ढेर में छिपा था ‘नशे का खजाना’: बगहा पुलिस ने बरामद किया 203 किलो गांजा, तस्करों की साजिश फेल

बिहार के बगहा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारा प्रहार किया है. बथवरिया थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना पर की गई सटीक और योजनाबद्ध कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक साधारण से दिखने वाले पुआल के ढेर को जब खंगाला, तो उसके भीतर छिपा मिला 203 किलोग्राम गांजा. गांजे की यह खेप इतनी बड़ी है कि इसकी बाजार कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.इस बड़ी सफलता पर बगहा के पुलिस अधीक्षक रामानंद कौशल ने इसे मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी और निर्णायक कामयाबी बताया. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से एक संगठित तस्कर नेटवर्क की कमर टूट गई है और नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है.गंडक दियारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चूड़िहरवा पटखौली गांव में गांजा तस्करों ने बेहद शातिराना अंदाज में पुआल के ढेर के भीतर भारी मात्रा में मादक पदार्थ छुपा रखा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां से गांजे की एक बड़ी खेप दूसरे राज्यों में सप्लाई किए जाने की तैयारी चल रही है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और समय रहते कार्रवाई कर तस्करों की इस साजिश पर पानी फेर दिया.एसपी रामानंद कौशल ने बिना समय गंवाए कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद रामनगर SDPO रागिनी कुमारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here