अहमदाबाद में बोइंग 787-ड्रीमलाइनर के दुर्घटनाग्रस्त होने के चार दिन बाद एयर इंडिया के 100 से ज्यादा पायलट मेडिकल लीव पर चले गए. केंद्र सरकार ने गुरुवार को संसद में बताया कि पिछले महीने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के बाद एयर इंडिया की उड़ानों के पायलटों के चिकित्सा अवकाश लिए जाने में बढ़ोतरी देखी गई. अकेले 16 जून को ही 112 पायलटों ने यह अवकाश लिया था. अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया का विमान एयरपोर्ट की सीमा से करीब दो किमी दूर एक छात्रावास की इमारत से टकरा गया था, जिसमें 274 लोगों की मौत हो गई थी.केंद्रीय नागरिक विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने लोकसभा में सांसद गोविंद मकथप्पा करजोल द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि उस दिन 51 कमांडरों और 61 फ्लाइट ऑफिसर्स ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था. निचले सदन के एक सदस्य ने यह जानना चाहा था कि क्या एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद बड़े पैमाने पर चालक दल के सदस्यों द्वारा अस्वस्थ होने की सूचना दी जा रही थी.