गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सांसद ने सदन में देश भर में मिलने वाले खाद्य पदार्थों की अलग-अलग कीमत और गुणवत्ता को लेकर सवाल किए. जिसमें उन्होंने समोसे का उदाहरण देते हुए उसकी अलग-अलग कीमत का जिक्र किया. सांसद के बयान का एक छोटा का हिस्सा जिसमें वो समोसे की कीमत से जुड़े सवाल उठा रहे हैं, वो वायरल हो रहा है.वायरल बयान में सांसद और फेमस एक्टर रवि किशन यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि समोसा कहीं बड़ा मिलता है, कहीं छोटा मिलता है. इतना बड़ा बाजार है. करोड़ों ग्राहक है. 11 साल में पीएम मोदी ने कई युंगातकारी परिवर्तन किए. लेकिन यह क्षेत्र अछूता है. ऐसे में छोटे ढाबे से लेकर बड़े होटलों तक मिलने वाले खाद्य पद्वार्थों की कीमत और गुणवत्ता को लेकर एक कानून बनाया जाए.