उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. परिणाम में निर्दलीयों का बोलबाला रहा है. राज्य में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के लिए वोट डाले गए और जिला पंचायत सदस्यों के 358 पदों पर चुनाव हुआ. क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2974 पदों पर चुनाव हुआ. ग्राम प्रधान के 7499 पदों पर चुनाव हुआ. लगभग लगभग 47 लाख मतदाताओं ने इस पूरे चुनाव में वोट डाला.कुल मिलाकर 12 जिलों में तिरस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम सबके सामने है, जिसमें भाजपा ने जिला पंचायत के 358 सीटों पर 320 सीटों पर समर्थित उम्मीदवार उतारा और जिसमें केवल बीजेपी 114 ही सीट जीत पाई है. केवल 35% ही उम्मीदवारों को जीत मिली