इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि इजरायल के पास ‘काम पूरा करने और हमास की हार को तय करने’ के अलावा कोई विकल्प नहीं है. यरुशलेम में विदेशी मीडिया से बात करते हुए नेतन्याहू ने इन आरोपों को सिरे से नकारा कि इजरायल ने गाजा पर योजनाबद्ध सैन्य Offensive अभियान चलाया हुआ है. उन्होंने कहा कि हम स्पष्ट करते हैं कि ‘हमारा उद्देश्य गाज़ा पर कब्जा करना नहीं है, हमारा उद्देश्य गाज़ा को मुक्त करना है.’ उन्होंने माना कि इस तरह के ‘झूठ के ग्लोबल अभियान’ के कारण इजरायल के अंदर और बाहर उनके विरोधी बढ़ रहे हैं.नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में अगले कदमों के लिए एक “काफी छोटी टाइम टेबल” बनाई गई है. उन्होंने कहा कि वहां के लक्ष्य गाजा का निरस्त्रीकरण करना, इजरायली सेना का “अधिकारपूर्ण सिक्योरिटी कंट्रोल” होना और गैर-इजरायली नागरिक प्रशासन का प्रभारी होना शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने हाल के दिनों में इजरायली सेना को “अधिक विदेशी पत्रकारों को लाने” के लिए निर्देश दिए हैं. इससे पहले पत्रकारों को गाजा में केवल सैन्य बेस के अलावा कहीं और अनुमति नहीं थी.