अगले हफ्ते भारत आएंगे चीन के विदेश मंत्री वांग यी, दोनों देशों के बीच बड़ी बैठक, NSA डोभाल से भी मिलेंगे

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तरफ से 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद चीन और भारत के बीच नरमी देखने को मिल रही है. ताजा जानकारी के अनुसार चीन के विदेश मंत्री वांग यी राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल से मुलाकात करने के लिए भारत आ रहे हैं. यी अगले हफ्ते भारत आएंगे. माना जा रहा है कि दोनों के बीच कई अहम मसलों पर चर्चा हो सकती है. वांग और डोभाल दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधि हैं जो सीमा विवाद से संबंधित वार्ता का नेतृत्व करते हैं. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब भारत और चीन ने हाल के महीनों में अपने संबंधों को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं. पिछले साल, भारत और चीन लद्दाख में गतिरोध के आंशिक समाधान के लिए एक समझौते पर पहुंचे थे. इस साल की शुरुआत में, चीन ने कैलाश-मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू कर दी और भारत ने चीनी पर्यटकों को वीजा देना फिर से शुरू कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here