रेल मंत्रालय के अंतर्गत नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम आरआईटीईएस लिमिटेड ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 30 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार इस पद के लिए इच्छुक हैं वो 23 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rites.com/career पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस पद के लिए प्रवेश पत्र 26 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा और परीक्षा 30 अगस्त को आयोजित होगीइस पद के उम्मीदवारों के पाद सिविल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिप्लोमा होना आवश्यक है. सामान्य और EWUS वर्ग के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक जरूरी हैं. वहीं, आरक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक आवश्यक है. साथ इस पद के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 2 साल का अनुभव होना जरूरी है.