केजरीवाल ने दिया राजनीति को नया रास्ता’, AAP ने दिल्ली के पूर्व सीएम को जन्मदिन पर भेजा बधाई संदेश

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है. इस मौके पर पार्टी ने बधाई संदेश देते हुए कहा कि, ‘आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन सिर्फ एक नेता का जन्मदिन नहीं है, बल्कि ये उस विचार का उत्सव है, जिसने देश की राजनीति को बदलने की हिम्मत दिखाई. उन्होंने दिखाया कि बिना बड़े घराने, बिना जाति के समर्थन, बिना पैसे के सत्ता भी जनता के समर्थन से जीती जा सकती है. उन्होंने बताया कि राजनीति अगर साफ नीयत से की जाए, तो वह सबसे बड़ी सेवा बन सकती है. दिल्ली में बच्चों के स्कूल सुधरे, अस्पतालों में इलाज फ्री हुआ, मोहल्ला क्लिनिक बना और बिजली-पानी पर राहत मिली, तो ये केवल सरकारी योजना नहीं थी, ये उस सोच का परिणाम था, जिसमें हर आम आदमी को इज्जत से जीने का हक मिले.’पार्टी ने आगे कहा कि, ‘यही सोच पंजाब तक पहुंची. वहां किसानों के बिजली बिल माफ हुए, स्कूलों में बदलाव दिखने लगा, मोहल्ला क्लिनिक बनने लगे, भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई हुई और सरकारी नौकरी पाना सपने से हकीकत बना. ये दिखाता है कि ईमानदारी सिर्फ नारा नहीं, अगर इरादा सही हो तो बदलाव असली होता है. अब गुजरात की धरती पर भी ये हवा चल रही है और यूपी, बिहार में भी बदलाव की चाह जनता के मन में है. आम आदमी पार्टी एक नई राजनीति लेकर आई है, जहां सत्ता के लिए नहीं, जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए लड़ाई होती है. जहां नेता अपने प्रचार में नहीं, जनता की सेवा में दिखता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here