एनडीए ने अपने उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. नाम के बारे में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया. अभी फिलहाल सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के 24वें गवर्नर हैं. इससे पहले वो झारखंड में भी राज्यपाल रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि संसदीय बोर्ड की बैठक में नए उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार पर मुहर लगी. आपको बताते हैं कि सीपी राधाकृष्णन कौन हैं, जिन्हें NDA ने उपराष्ट्रपति कैंडिडेट बनाया और कैसा सियासी सफर रहा है. चन्द्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तिरुप्पुर, तमिलनाडु में हुआ था. वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं. इन्होंने आरएसएस और जनसंघ से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. साल 1998 और 1999 में कोयम्बटूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. इसके बाद साल 2003 से 2006 तक तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष भी रहे. सीपी राधाकृष्णन ने भाजपा संगठन में भी अहम भूमिका निभाई है.